दिल्ली में मास्क लगाई प्रियंका चोपड़ा को जब सोशल यूज़र्स करने लगे ट्रोल, याद कराई स्मोकिंग वाली तस्वीर


प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने किसी काम के सिलसिले में दिल्ली में हैं। दिल्ली इन दिनों पलूशन की खतरनाक मार झेल रहा और लोग इससे बचने की कोशिश में सड़कों पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा भी अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में मास्क लगाए नजर आ रही हैं, लेकिन फैन्स ने उन्हें इन तस्वीरों को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।


प्रियंका ने रविवार को यह तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि यहां पलूशन का सामना करना कितना मुश्किल है और इसी के साथ उन्होंने एयर प्यूरिफायर और मास्क मुहैया कराने के लिए टीम का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने अपने फैन्स के पलूशन से बचने की सलाह दी थी और उन लोगों के लिए दुआओं की अपील की थी जो सड़कों पर रहने के लिए मजहबूर हैं। हालांकि, यह पोस्ट सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को रास न आया और उल्टा वे उन्हें ट्रोल करने के लिए बैठ गए। 


प्रियंका के पोस्ट पर काफी अच्छे-अच्छे कॉमेंट्स तो आए ही, लेकिन कई ऐसे भी थे जिसमें लोग ऐक्ट्रेस की स्मोकिंग हैबिट पर निशाना साधते नजर आए। कुछ लोग जहां उन्हें अस्थमा मरीज होने की वजह से सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं, वहीं कई शरारती उनके सिगरेट पीने की आदतों पर कॉमेंट करते दिख रहे हैं।


बताया जाता है कि प्रियंका जब 5 साल की थीं तभी से उन्हें अस्थमा की शिकायत हुई।


NBT

दरअसल कुछ समय पहले प्रियंका और निक के Miami वकेशन की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वह स्मोक करती नजर आ रही थीं और इस वजह से वह काफी ट्रोल भी हुईं।

NBT


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image