होटल निर्माण कार्य के लिए जा रही मजदुरों से भरी पिकअप खाई में गिरी, महिला की माैत व 11 श्रमिक घायल


राजसमंद. जिले में कुंभलगढ़ के केलवाड़ा थाना इलाके में रविवार को मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप के पलटने से एक महिला श्रमिक की मौत हो गई। जबकि पिकअप में सवार 11 अन्य मजदूर महिला पुरुष घायल हो गए। जिन्हें घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी शैतानसिंह नाथावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, केलवाड़ा पहुंचाया। जहां गंभीर घायल तीन लोगों को राजसमंद स्थित आरके चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। 


जानकारी के अनुसार राजसमंद जल चक्की से पिकअप में भरकर लगभग 30 महिला एवं पुरुष मजदुर कुंभलगढ़ स्थित एक होटल की छत भराई के लिए केलवाड़ा से कडिया होकर कम्बोड़ा जा रहे थे। सरगड़ी की नाल में पिकअप चढ़ाई पर चढ़ते वक्त अचानक रुक गई। ड्राइवर एनवक्त पर गियर नहीं लगा सका। इससे अनियंत्रित होकर पिकअप ढलान में पीछे की तरफ तेजी से लुढ़कती चली गई।


जिससे वह सड़क किनारे स्थित लगभग २० फुट गहरी खाई में जाकर पलट गई। हादसे के बाद पिकअप में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। तब आसपास के लोग इकट्‌ठा हुए। पुलिस को सूचना दी। तब केलवाड़ा थानाधिकारी नाथावत मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। तब तक 108 एंबुलेंस भी आ गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से केलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया।


एक महिला की मौत व 11 अन्य घायल, सभी एमपी और बांसवाड़ा के है


पिकअप के दुर्घटना ग्रस्त होने से रतन पुत्र मोहनलाल, मुकेश पुत्र मीठालाल, ललीता पत्नी रामलाल, मोतीलाल पुत्र सामेश्वर, प्रकाश पुत्र शंभुलाल, शंभु पुत्र गौतम, राजेश पुत्र भीमा, गोपी पुत्र मानाजी, पूनमचन्द पुत्र कमलसिंह, मुकेश पुत्र लक्ष्मण एवं रावजी पुत्र भैरुंलाल घायल हो गए।


इसके अलावा गंभीर घायल कैलासी बाई (40) पत्नी रावजी निवासी रतलाल मध्यप्रदेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रतनलाल, राजेश एवं रमेश को गंभीर घायल होने से राजसमंद रैफर किया। ठेकेदार नारायणसिंह ने बताया कि ये सभी घायल बांसवाड़ा एवं एमपी तरफ के है, जो कि कई वर्षों से उसके साथ लेबर कार्य कर रहे हैं।