बजट खास / बापू से लेकर इंदिरा के नाम पर योजनाएं, गुरु नानक के नाम पर 5 जगह जयंती पार्क


जयपुर. लगातार दूसरे बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी परिवार के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम फंड व योजनाओं की घोषणा की। हालांकि, इस बार सिखों के प्रथम गुरु नानकदेवजी के नाम पांच जगह हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, कोटा, अलवर व बूंदी में गुरु नानक जयंती पार्क बनाने की घोषणा भी की है। खुद सीएम के नाम से एक योजना दी। ग्यारहवीं कक्षा पास करने के बाद किशोरों में प्रतिभा और रुचि के अनुसार कौशल विकास के लिए मुख्यमंत्री कौशल मार्गदर्शन योजना शुरू की जाएगी।


महात्मा गांधी के नाम पर खादी प्लाजा की घोषणा


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष पर 10 करोड़ रु. के फंड और गांधी खादी प्लाजा की घोषणा की गई। देश में बाल दिवस 14 नवंबर की जगह 26 दिसंबर को गुरु गोविंद के पुत्रों जोरावर और फतेह के बलिदान दिवस पर रखने की मांग जोर पकड़ रही है, ऐसे में सीएम चाचा नेहरू के नाम पर बाल संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रु. के फंड की घोषणा की गई। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और स्टार्ट अप विकसित करने के लिए एक साल का अलग से 75 करोड़ रु. का राजीव गांधी एट दी रेट-75 फंड बना दिया।


राजीव गांधी ई-कंटेंट बैंक खोलने और लेक्चर रिकाॅर्ड करने की घोषणा


राजीव गांधी के नाम से ही काॅलेजों में वीडियो लेक्चर की सुविधा के लिए राजीव गांधी ई-कंटेंट बैंक खोलने और लेक्चर रिकाॅर्ड करने की घोषणा भी की गई है। पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी के नाम जयपुर स्थित एचसीएम रीपा में इंदिरा गांधी महिला शोध संस्थान की घोषणा की गई। पिछली सरकार ने 301 में से 134 ब्लाॅक में विवेकानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले थे। शेष बचे 167 ब्लाॅक में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा हुई। आधे स्कूल विवेकानंद के नाम रहेंगे, जबकि आधे महात्मा गांधी के नाम पर होंगे। 


पिछले बजट में थे राज्य के दो नेता, इस बार कोई नहीं 
पिछले बजट में सीएम गहलोत ने राज्य के पूर्व सीएम हरिदेव जोशी के नाम हरिदेव जोशी कैनाल योजना और आदिवासी नेता भीखाभाई के नाम भीखाभाई नहर तंत्र के विकास की घोषणा की थी। इस बार बजट में प्रदेश के किसी नेता के नाम योजना घोषित नहीं की गई।