कटरीना कैफ के वाइट गाउन की कीमत जान मुंह खुला का खुला रह जाएगा


कटरीना कैफ ऐक्टिंग के साथ ही अब ऑफिशली बिजनसवुमन भी बन चुकी हैं। यह सिलेब्रिटी अपनी छवि के अनुसार अपने स्टाइल को भी हमेशा टिप-टॉप रखती है फिर इसके लिए उन्हें चाहे कितनी ही महंगी ड्रेस क्यों न लेनी पड़े। अब आप कटरीना के वाइट गाउन को ही ले लीजिए, जिसे उन्होंने कुछ दिन पहले एक अवॉर्ड शो में पहना था। इसकी कीमत इतनी है कि आप आराम से दुबई घूमकर वापस भी आ जाएंगे और तब भी काफी पैसा बच जाएगा। 


कटरीना कैफ ऐक्टिंग के साथ ही अब ऑफिशली बिजनसवुमन भी बन चुकी हैं। यह सिलेब्रिटी अपनी छवि के अनुसार अपने स्टाइल को भी हमेशा टिप-टॉप रखती है फिर इसके लिए उन्हें चाहे कितनी ही महंगी ड्रेस क्यों न लेनी पड़े। अब आप कटरीना के वाइट गाउन को ही ले लीजिए, जिसे उन्होंने कुछ दिन पहले एक अवॉर्ड शो में पहना था। इसकी कीमत इतनी है कि आप आराम से दुबई घूमकर वापस भी आ जाएंगे और तब भी काफी पैसा बच जाएगा। 


गाउन की स्लीव्स को खास लुक देते हुए इसे बलून स्लीव्स लुक दिया गया है, जिसमें रिस्ट पार्ट पर बटन्ड कफ बनाए गए हैं। यह स्लीव्स को जगह पर बनाए रखने में मदद करता है। 


प्राइस
अब बात करें प्राइस की तो एलेक्स पेरी की ऑफिशल वेबसाइट पर यह गाउन ऑस्ट्रेलियन डॉलर में 2,700.00 की कीमत का दिखाया गया है। इस कॉस्ट को अगर भारतीय मुद्रा में बदला जाए तो यह 1,28,497.54 रुपये होती है।


यह वाइट गाउन साइज 4 से लेकर साइज 14 तक में वेबसाइट पर से लिया जा सकता है। वहीं इसका वॉशिंग मेथड सिर्फ ड्राई क्लीन लिखा गया है, ताकि फैब्रिक की क्वॉलिटी बनाई रखी जा सके।