पूर्व सरपंच की मौत के मामले में सर्व समाज ने निकाली रैली, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग


टोंक. लांबा के पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह मीणा की मौत के मामले को लेकर सर्व समाज की ओर से गुरुवार को रैली निकाली गई। जिसमें शहर के घंटाघर पर रास्ता रोक किया पर्दशन किया गया। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। सर्व समाज की माग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। महेंद्र मीणा गत कार्यकाल में लांबा पंचायत के सरपंच थे।


25 जनवरी को सआदत अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना देने के बाद प्रशासन की ओर से जल्द कार्रवाई के आश्वासन दिया गया था। गत रविवार को भी सर्व समाज की बैठक जिलाध्यक्ष रामफूल मीणा घासडी की अध्यक्षता में हुई। मीणा छात्रावास में बैठक में तीन दिन में संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी व उचित कार्रवाई नहीं करने पर जिला स्तर पर निश्चितकालीन क्रामिक धरना शुरू किए जाने की चेतावनी दी थी।


उल्लेखनीय है कि लाम्बा के पूर्व सरपंच महेंद्रसिंह मीणा का शव गत दिनाें मेहंदवास थाना क्षेत्र के परासिया व निमोला गांव के बीच रास्ते में पड़ा मिला था। इनकी बाइक भी पास ही स्थित नाले में पड़ी मिली। मार्ग से गुजर रहे दूधिये ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। निमोला निवासी महेंद्रसिंह (35) पुत्र सोजी मीणा गत कार्यकाल में लाम्बा पंचायत के सरपंच थे। परिजनों का कहना था कि पुलिस मामले का खुलासा करने में ढिलाई बरत रही है। इसमें तेजी लाई जानी चाहिए।