हनुमानगढ़. जिले के रावतसर में बुधवार सुबह 11 बजे ट्रैक्टर पलटने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं चालक समेत 2 घायल हो गए। हादसा एक नहर के पास हुआ। मृतकों में 2 महिलाएं एक ही परिवार की हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया।
रावतसर के पल्लू गांव से 20 किलोमीटर ढाणी लेघान में एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नहर के पास पलट गया। हादसे के वक्त ट्रैक्टर में पांच लोग सवार थे। जिसमें से एक युवक और बच्ची दूसरी तरफ गिरने से बच गए। वहीं 3 महिलाओं गंभीर रूप से घायल हो गईं। गंभीर रुप से घायल तीनों युवतियों को पल्लू के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से दो युवतियों को रावतसर अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन ईलाज के दौरान तीनों युवतियों ने दम तोड़ दिया। सभी एक गांव के थे। जो खेत पर काम करने जा रहे थे।
मृत महिलाओं का नाम द्रोपदी, मेसर और मंजू बताया जा रहा है। जिन्हे पोस्टमार्टम के लिए रावतसर राजकीय चिकित्सालय लाया गया है। तीनों ढाणी लेघान की रहने वाली थीं।