कोरोना वायरस की वजह से भारत में अब तक 250 से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कुछ जगहों पर दुकानें बंद रखने के आदेश दे दिए हैं। इसकी वजह से जनता कर्फ्यू से पहले ही सड़कों पर कर्फ्यू के हालात पैदा हो गए हैं।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में स्कूल, मॉल, सिनेमाघर और कई जगहों पर दुकानें तक बंद कर दी गई हैं। पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह किया है कि रविवार यानी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाएं। लेकिन जनता कर्फ्यू से पहले ही मुंबई और दिल्ली में कर्फ्यू के हालात हो गए हैं। ये तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं।
महाराष्ट्र में दुकानें बंद
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
महाराष्ट्र में 50 से अधिक संक्रमित
भारत में 250 से अधिक संक्रमित
दिल्ली के मॉल भी बंद
स्कूल, सिनेमाघर पहले से हैं बंद
दुनिया में करीब 2.7 लाख संक्रमित
पंजाब भी प्रभावित
पंजाब के अमृतसर के शहीद मदन लाल ढींगरा इंटर-स्टेट बस टर्मिनल पर भी सन्नाटा पसरा है, क्योंकि कुछ बस सेवाएं रोक दी गई हैं।