राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बोले- राजस्थान व गुजरात की सीमा पर बसे गांवों का किया जाएगा सीमांकन


जयपुर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को विधानसभा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान व गुजरात की सीमा पर बसे गांवों के सीमा संबंधी विवाद के समाधान के लिए दोनों राज्यों की सेटलमेंट टीम द्वारा शीघ्र सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे के बाद पत्थरगढ़ी कर सीमांकन की प्रक्रिया की जाएगी। 


उन्होंने कहा कि राजस्थान-गुजरात सीमा पर विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल की तहसील कोटडा के 6 गांवों में सीमा संबंधी विवाद है। विवाद को हल करने की दिशा में 11 दिसम्बर 2019 को दोनों राज्यों की सेटलमेंट टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा इसमें से एक गांव नयाबास बनाम ग्राम हेमलिया, गुजरात का सर्वे करवा कर सेटलमेंट किया जा चुका है। साथ ही एक अन्य ग्राम गरणवास, राजस्थान बनाम ग्राम खोखरा, गुजरात प्रकरण में सर्वे का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा। 


इससे पहले चौधरी ने इस संबंध में अपने लिखित वक्तव्य में बताया कि राजस्थान-गुजरात सीमा विवाद से सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र झाडोल की तहसील-कोटड़ा के जो 5 प्रकरण हैं। उनमें पहला प्रकरण ग्राम-मंडवाल तहसील-कोटड़ा (राजस्थान) बनाम ग्राम डेडकिया तहसील-खेडब्रह्मा (गुजरात), दूसरा ग्राम-झाझर तहसील-कोटड़ा (राजस्थान) बनाम ग्राम-आंजनी, तहसील-खेडब्रह्मा (गुजरात), तीसरा ग्राम-झेर, तहसील-कोटड़ा (राजस्थान) बनाम ग्राम-खारीबेरी, तहसील-खेडब्रह्मा (गुजरात), चौथा ग्राम-महाड़ी, तहसील-कोटड़ा (राजस्थान) बनाम ग्राम-मथासरा, (गुजरात), पांचवा ग्राम-गरणवास, तहसील-झाडोल राजस्थान बनाम ग्राम-खोखरा (गुजरात) तथा छठा ग्राम-नयाबास, गांधी सरणा तहसील-कोटडा बनाम ग्राम-हेमलिया (गुजरात) है।