श्रीलंका-वेस्टइंडीज मैच पर ऑनलाइन सट्‌टा, दो बुकी गिरफ्तार


जयपुर. ग्रामीण जिले में दूदू थाना पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा लगाकर क्रिकेट की खाईवाली करने वाले गिरोह के विरुद्व कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से सट्‌टे के लिये लाइन लेने-देने की मशीन सहित 17 मोबाइल हैंडसेट, 1 लेपटॉप, 22 रिकॉर्डर, माईक इत्यादि जप्त कर लिए। तलाशी में बरामद हुई बुकीज की डायरी में कुल 40 लाख के सट्टे का हिसाब-किताब बरामद मिला। 



जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजु लुहानी (22) सेक्टर-5, हनुमानगढ़ जंक्शन तथा मनजिन्द्र सिंह (34) थाना विश्वकर्मा जिला लुधियाना पंजाब के रहने वाले है। पूछताछ में बताया कि वे सेलेरी के आधार पर यह कार्य कर रहे हैं। मुख्य बुकी किशनगढ़ जिला अजमेर निवासी अजीत जैन हैं। इस गिरोह के तार अजमेर व जयपुर से जुड़े होने की बात सामने आई है। पुलिस अब ऑनलाईन सट्टे में लाईन देने व लेने का काम कौन करता है। इसके संबंध में पूछताछ कर रही है।


पुलिस ने यूं की कार्रवाई, कमरा नंबर 105 में चल रहा था सट्‌टा


एसपी के मुताबिक संगठित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी लक्ष्मण दास स्वामी व वृत्ताधिकारी दूदू देवेन्द्र सिंह के सुपरविजन में रविवार को यह कार्रवाई दूदू पुलिस ने की। उप निरीक्षक त्रिभवुन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि दूदू के ओल्ड कुमावत होटल के कमरे में कुछ व्यक्ति बाहर से आकर रुके हुये है। 


ये लोग ऑनलाईन सट्टा लगाकर क्रिकेट की खाईवाली कर रहे हैं। तब थानाधिकारी दूदू दीपक खण्डेलवाल के नेतृत्व में टीम ने होटल के कमरा न. 105 में दबिश मारकर श्रीलंका व वेस्टंडीज के मध्य चल रहे एक दिवसीय मैच में ऑनलाईन सट्टा लगा रहे दो लोगों को लाखों के हिसाब किताब के साथ गिरफ्तार किया। 


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image