तेज प्रताप ने जदयू और भाजपा के नेताओं को बताया भूत, कहा- शंख फूंक दिया है सब भाग जाएंगे


हाजीपुर. लालू यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को वैशाली जिले के जंदाहा में जनसभा की। मंच पर आते ही उन्होंने सबसे पहले शंख बजाया। इसके बाद सत्ताधारी दल जदयू और भाजपा के नेताओं की तुलना भूत से की। उन्होंने कहा कि मैंने शंख बजा दिया है इससे सब भूत भाग जाएंगे। मैं गांव-गांव जाकर शंख बजा रहा हूं और घर-घर से सरकार का भूत भगा रहा हूं। 


पिता ही नहीं मेरे गुरु भी हैं लालू यादव: तेजप्रताप
तेज प्रताप ने कहा कि केंद्र की भाजपा की सरकार को चीर देंगे। हम किसी से डरने वाले नहीं है। राजद सुप्रीमो लालू यादव मेरे पिता होने के साथ ही राजनीतिक गुरु भी हैं। इन्होंने ही मुझे राजनीति करने की सीख दी है। बिहार में बेरोजगारों की संख्या काफी बढ़ गई है। शिक्षा का हालबेहाल है। केंद्र की सरकार एनआरसी कानून के तहत समाज एवं देश को बांटने की कोशिश कर रही है। किसानों एवं महिलाओं तक सरकारी सुविधा नहीं पहुंच पा रही है। 


नीतीश सरकार में हुए 55 घोटाले
तेज प्रताप ने कहा- लालू यादव ने राज्य में काफी संख्या में शिक्षक एवं पुलिस की बहाली कराई थी, लेकिन नीतीश सरकार शिक्षक पर दमन करने पर तुली हुई है। उन्होंने हड़ताली शिक्षकों की मांग को जायज बताया। कहा कि बिहार सरकार जनता का विकास नहीं, बल्कि सर्वनाश करने पर तुली हुई है। राजद सुप्रीमो को साजिश के तहत मुकदमा में फंसाकर जेल भेजा गया है, जबकि नीतीश की 15 साल की सरकार में अबतक 55 घोटाले हुए हैं, जिसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image