अजमेर में कोरोना का कहर / संक्रमित मिले होटल मालिक के परिवार में 11 लोगो पॉजिटिव, टोटल आंकड़ा 146 पर पहुंचा



अजमेर में लगातार नए केस सामने आ रहे है। जिसके साथ घर-घर स्क्रीनिंग भी की जा रही है।


अजमेर. शहर में बुधवार को 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए। सभी अजमेर के उसरी गेट और पहाड़गंज क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। जो एक दिन पहले पॉजिटिव आए होटल मालिक के परिवार से हैं। गौरतलब है कि होटल मालिक के दो मकान हैं। एक उसरी गेट और दूसरा पहाड़गंज में, दोनों जगह परिवार के लोग रहते हैं। जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 146 पहुंच गया है।


अब दोनों क्षेत्रों में इन 11 लोगों से संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच कीजा रही है। साथ ही पूरे क्षेत्र में स्क्रीनिंग और सैनेटाइजेशन का काम भी शुरू हो गया है। इसके साथ कुछ संदिग्धों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 


यहां से बढ़ सकती है संख्या
जानकारों का कहना है कि मुस्लिम मोची मोहल्ला क्षेत्र के बाद नला बाजार,  मूंदड़ी मोहल्ला और अब उसरी गेट और पहाड़गंज में पॉजिटिव सामने आए हैं। उन्हें देखकर कयास लगाया जा रहा है कि अभी यहां संख्या और बढ़ सकती है। इस क्षेत्र में जूतों के कारोबार से जुड़े काफी लोग रहते हैं। यहां इनके कारीगर रहते हैं। इसी कारण विभाग अलर्ट हो गया है।


पॉजिटिव संख्या बढ़ने पर पुलिस सख्त, नए कर्फ्यू क्षेत्र सील, रास्तों पर की बेरिकेडिंग
हर के कई इलाकों में लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं। जिला प्रशासन व पुलिस ने अजमेर में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी है। जीरो मोबिलीटी पर पुलिस जोर दे रही है। मंगलवार को अजयनगर इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों ने सड़क पर मुर्गा बनाकर नसीहत दी, कई वाहनों की हवा निकाल दी।


नए कर्फ्यूग्रस्त इलाकों की सीमाएं की सील 
पुलिस ने भगवानगंज, हजारीबाग, रामबाग चौराहा, श्रीनगर रोड, तोपदड़ा मार्ग पर बेिरकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। इन इलाकों को जीरो मोबिलीटी लागू की गई है। इन इलाकों में एसपी और अन्य अिधकारी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image