जयपुर। कोरोना वायरस के चलते जारी लॉक डाउन के दौरान आमजन को राहत देने के लिए सरकार व प्रशासन के साथ ही विभिन्न संस्थाएं भी प्रयासरत हैं, जो जरूरतमन्द लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में अखिल भारतीय भृष्टाचार निरमूलन संघर्ष समिति और लायंस क्लब विद्याधर नगर एवं आवास फाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिदिन शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन के पैकेट व सूखा राशन सामग्री बांटकर सामाजिक सरोकार को निभाया जा रहा है। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजसेवा की दृष्टि से जरूरतमंदों को रोजाना खाने के पैकेट व राशन सामग्री बांटी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह संस्था गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए हमेशा से प्रयासरत है। वहीं आवास फाइनेंस के नेशनल हेड रामनरेश ने बताया कि लोगों को कोरोना काल के दौरान लोगों को राहत देने के लिए सभी राशन सामग्री आवास फाइनेंस की तरफ से दोनों संगठनों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को वितरित की जा रही है। इस सेवा कार्य में आवास फाइनेंस के उपाध्यक्ष नितिन सहरिया, रिलेशनशिप मैनेजर अजय जांगिड़, श्याम मोजिका, जयप्रकाश गुप्ता व दौलत त्रिलोकानी सहित अन्य लोगों का सहयोग है। उन्होंने बताया कि आवास फाइनेंस की तरफ से अब तक लगभग 2500 परिवारों को राशन सामग्री वितरित किया जा चुका है।
अखिल भारतीय भृष्टाचार निरमूलन संघर्ष समिति और लायंस क्लब विद्याधर नगर एवं आवास फाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों को रोजाना खाने के पैकेट व राशन सामग्री बांटी जा रही है