भरतपुर में पहली बार सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पॉजिटिव मिले, इनके सहित 7 लोग संक्रमित निकले


भरतपुर। आरबीएम अस्पताल के बाहर बात करते दो चिकित्सक।


भरतपुर. . कोरोना का कहर जिले में अब बढ़ता ही जा रहा है। राजकीय जनाना हॉस्पिटल में सर्जरी व नसबंदी केसों के गायनी के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर सहित 16 लोग शनिवार को कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। यह डॉक्टर में संक्रमण का जिले में पहला मामला है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 219 तक पहुंच गई है।


कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के संपर्क में आने की वजह से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं और उनके संपर्क में आए लोगों और अस्पताल के स्टाफ की स्क्रीनिंग व सैंपलिंग की जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों में से दो लोग जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में और दो लोग एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं तथा 83 लोग आरबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं।


अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती बंदी भी निकला पॉजिटिव
सीएमएचओ डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि डॉक्टर के अलावा कटारा मोहल्ला कामां की 26 वर्षीय एक युवती, रामजी गेट कामा के दो लोग, अगवा मोहल्ला नला बाजार कामा का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है। परसवारा नदबई का एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला है जो मथुरा से आया था। इसके अलावा रूपबास थाना पुलिस द्वारा एक मामले में गिरफ्तार व्यक्ति भी संक्रमित निकला है। वह आरबीएम अस्पताल भरतपुर की जेल वार्ड में भर्ती है। 


जिले में अब तक 10,791 लोगों के सैंपल लिए, 219 पॉजिटिव
जिले में अब तक 10971 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें 219 व्यक्तियों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं और 123 लोग पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं । अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।