जान गंवाने वाले का नर्सिंगकर्मी भी हुआ संक्रमित; प्रशासन अलर्ट, मेडिकल टीम ने एरिए का किया सर्वे तो उसके संपर्क में आए लोगों की भी हुई जांच


अजमेर.। अजमे में जिस कोरोना पॉजिटिव को हाल ही मौत हुई थी उसकी देखभाल करने वाला नर्सिंगकर्मी भी कोरोन संक्रमित हो गया है। बीमारी के लक्षण नजर आने पर उसने खुद ही अपनी जांच करवाई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे भर्ती कर लिया गया तथा प्रशासन अलर्ट हो गया। अब इसके संपर्क में आए छह नर्सिंगकर्मियों की जांच चल रही है। अजमेर जिले में अभी तक दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तथा 178 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।


स्वास्थ्यकर्मियों के एक दल ने बुधवार को शहर के लोहा खान क्षेत्र का सर्वे किया जहां यह कोरोना पॉजिटिव रहता है। एक अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से फोन आया था कि जेएलएन हॉस्पिटल का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव है और वह अस्पताल में भर्ती है, उसके इलाके में सर्वे किया जाए तथा आस-पास के लोगों की जांच की जाए।


उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि वह किराए के मकान में रहता है और चार-पांच दिन मे एक बार यहां आता है। वह मंगलवार को यहां आया था। मकान मालिक के परिवार में 10-11 लोग हैं जिनमें अभी कोई बीमारी जैसे लक्षण नहीं मिले हैं। दरअसल अभी हाल ही जिसकी कोरोना से मौत हुई है उसकी देखभाल में यह लगा हुआ था। और संभव है तभी संक्रमिम हो गया।