कैंसर से मां की मौत के बाद बेटी एम्स बिल्डिंग से कूदी



दिल्ली एजेंसी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के दौरान कैंसर से मां की मौत होने के बाद 23 वर्षीय युवती ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार को उसकी मां की मृत्यु होने के बाद से ही वह लापता थी और उसका शव शनिवार को अस्पताल के नए प्राइवेट वार्ड के पास मिला है।
बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत
पुलिस की तफ्तीश के अनुसार, उसकी मृत्यु इमारत से गिर कर हुई है। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि उसकी मां कैंसर की मरीज थी। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था और उसी दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई।


शनिवार को मिला बेटी का शव
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को युवती के पिता औपचारिकताएं पूरी करने में व्यस्त थे, उसी दौरान वह वहां से चली गई। बुधवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। उक्त परिवार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी ने शव को देखा और पुलिस को उसकी सूचना दी।


वार्ड बंद होने के कारण शव पर नहीं पड़ी किसी की निगाह
पुलिस के अनुसार. फिलहाल नया प्राइवेट वार्ड अभी बंद है, इसलिए शव पर पहले किसी की नजर नहीं पड़ी। पुलिस ने बताया कि युवती ने अपने दोस्तों को फोन किया था और उनसे आत्महत्या करने की बात भी कही थी। शव बरामद कर लिया गया है, आगे की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image