कोरोना के कहर से बचे डूंगरपुर शहर में कोरोना की एंट्री- तीन दोस्तों के साथ कार चलाकर मुंबई से डूंगरपुर आया,


डूंगरपुर. (दीपक शर्मा)। अभी तक कोरोना के कहर से बचे डूंगरपुर शहर में पहला मामला आया है। दो दिन पहले ही मुंबई से आया 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित है। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उसके घर के आस-पास एक किलोमीटर के इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहां पुलिस तैनात कर दी गई है। 


ऐसे चला पता
शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाला युवक आठ मई को अपनी कार से मुंबई से डूंगरपुर आया था। उसने प्रशासन से राजस्थान आने की इजाजत ली थी और उसका और उसके तीन दोस्तों का पास बना था। चारों दोस्त कार से गुजरात होते हुए राजस्थान पहुंचे। ये रतनपुरा बॉर्डर से डूंगरपुर बस स्टैंड पहुंचे।


इस युवक के साथ आए तीन दोस्तों को सलूंबर जाना था। इसलिए इस युवक ने अपने एक दोस्त को बुलाया। स्कूटी से आया उसका दोस्त एक ड्राइवर को साथ लाया। ड्राइवर कार से इस युवक के दोस्तों को छोड़ने के लिए सलूंबर के लिए रवाना हो गया। कार वापिस लानी थी इसलिए ड्राइवर को बुलाना पड़ा। उनके जाने के बाद स्कूटी सवार युवक ने मुंबई से आए अपने दोस्त को उसके घर छोड़ा।  


शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर रही थी। जांच में पता चला कि उसे बुखार है। ट्रैवल हिस्ट्री जानने पर पता चला कि वह मुंबई से आया है तो उसे अस्पताल ले जाया गया तथा सैंपल जांच के लिए भेजा गया। रात को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन हरकत में आ गया तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में इसके घर के आस-पास एक किमी के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया। वहीं इसके साथ आए तीन दोस्तों और इसके दोस्त तथा ड्राइवर को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।