जयपुर.। प्रवासी श्रमिकों को उनके निवास स्थान तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का जयपुर स्टेशन से संचालन किया गया। इसमें से एक ट्रेन जयपुर से बिहार के लिए रवाना हुई तो दूसरी ट्रेन महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर जयपुर आई।
1440 मजदूरों-स्टूडेंट्स को लेकर सुपौल गई ट्रेन
गुरुवार को जयपुर से चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के सुपौल के लिए रवाना की गई। ट्रेन से 1440 श्रमिकों और विद्यार्थियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। श्रमिकों के किराए का वहन राज्य सरकार द्वारा किया गया है।
इसी प्रकार एक ट्रेन महाराष्ट्र के सतारा जिले से श्रमिकों को लेकर जयपुर पहुंची। इस ट्रेन से 931 श्रमिक जयपुर पहुंचे। जयपुर से जाने और आने वाले सभी श्रमिकों की स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई। महाराष्ट्र से जयपुर आए श्रमिकों को स्टेशन से रोडवेज की बसों से उनके गंतव्य तक रवाना किया गया।
गौरतलब है कि अभी तक जयपुर से कुल 5 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। इन ट्रेनों से करीब 10 हजार श्रमिकों का आवागमन हुआ है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में भी जयपुर से कई शहरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी।