नशे में युवक ने सांप पर चढ़ाई बाइक, फिर दांतों से चबा-चबाकर मारा


कोलार
शराब के नशे में नशेड़ियों को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। कर्नाटक के मुस्तुर में एक नशेबाज को देखकर हर कोई दंग रह गया। नशे में धुत और दारू की बोतलें लेकर जा रहे एक शख्स ने रास्ते में आए सांप पर अपनी बाइक चढ़ा दी, फिर उसे उठाकर अपने गले में लपेट लिया। इतना ही नहीं, कुछ दूर जाकर उसने सांप को अपने दांतों से चबा-चबाकर मार डाला। 
हैरान कर देने वाली घटना मूलबागल के मुस्तूर गांव की है। यहां रहने वाले 38 वर्षीय कुमार सुबह करीब 11 बजे शराब की दुकान से वापस आ रहा था। सांप उसकी बाइक के पहिया के नीचे आ गया। कुमार बाइक से उतरा और उसने सांप को उठा लिया। उसे अपनी गर्दन के चारों ओर लिपटा लिया और आगे चल पड़ा। थोड़ी दूर आगे जाकर उसने गले से सांप उतारा और उसे अपने दांतों से काटने लगा। ग्रामीणों ने उसकी हरकत देखकर उसका एक वीडियो बनाया तो कई ने उसकी तस्वीरें खीचीं। 
युवक ने कहा इसलिए आया गुस्सा
गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। लगभग 30 मिनट के बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक सांप की मौत हो चुकी थी। पूछने पर युवक ने कहा, 'सांप ने मुझे परेशान किया। वह मेरी बाइक के नीचे आ गया था, इसलिए मुझे गुस्सा आ गया था।'
मुझे कुछ नहीं होगा'
प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए नंगली पुलिस उप-निरीक्षक अनिलकुमार ने कहा कि कुमार ने अपनी बाइक को सड़क के बीच रोक दिया और सांप की त्वचा में काटने लगा। कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। कुमार ने कहा, 'मेरे लिए सांपों को मारना आम बात है। मैं किसी डॉक्टर के पास भी नहीं गया और मुझे कुछ हुआ भी नहीं है।' 
जहरीला होता है वाइपर
मुस्तुर बेंगलुरु से लगभग 110 किमीटर दूर है। मुस्तूर के ग्राम लेखाकार असावत ने कहा कि घटना के बारे में पता चलने के बाद, उन्होंने अपने एक कर्मचारी को कुमार के साथ जाने और उस पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है। एक पर्यावरणविद् वीएसएस शास्त्री ने कहा कि वाइपर जहरीले होते हैं और चोट लगने पर बड़ी मात्रा में जहर का छोड़ते हैं। यह आश्चर्यजनक है कि वह आदमी कैसे जिंदा है। 


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image