पुलिस व तस्करों में मुठभेड़ / छह गाड़ियों में भरे 57 गौवंश को मुक्त करवाया, चार गौतस्करों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब भी जप्त


भरतपुर. भरतपुर जिले की थाना खोह पुलिस ने शनिवार को गौतस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर चार गौतस्करों को धरदबोचा। उनकी छह गाड़ियों को जब्त कर लिया। जिसमें भरा हुआ 66 गौवंश बरामद किया गया। इनमें 9 गौवंश मृत पाए गए। साथ ही, कच्ची शराब भी बरामद की गई। 


भरतपुर एसपी हैदरअली जैदी ने बताया कि गिरफ्तार गौतस्कर हसीन मेव पुत्र दाऊद व लुकमान पुत्र अब्दुल रहमान मेव पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा तथा आरिफ मेव पुत्र शहीद मेव, उटाबड थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा व तालिम पुत्र सलीम मेव, टाईं थाना नूूंह जिला नूंह मेवात हरियाणा के रहने वाले है।


नाकाबंदी तोड़कर भागने पर पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग शुरु कर दी


एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि शनिवार को खोह थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डीग की तरफ से खोह होते हुये 5-6 गाडियों में गौतस्कर गौवंशों को भरकर गौकशी हेतु हरियाणा की तरफ ले जा रहे है। सूचना पर थानाधिकारी प्रेम सिंह भाकर व टीम ने नगला महरानियां के पास नाकाबन्दी की।


इसी दौरान 5 टाटा 407 व 1 आयशर कैन्ट्रा आती हुई दिखाई दी। जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया और भागने लगे। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किया। पुलिस द्वारा गौ तस्करों का पीछा करने पर चालक अपनी-अपनी गाडियों को मौके पर छोडकर भाग गये। पुलिस ने पीछा कर चार गौतस्करों को दबोच लिया।


गाड़ियों की तलाशी में कुल 66 गौवंश (29 गाय, 7 बछिया, 17 सांड व 13 बछडा) निर्दयता पूर्वक बंधे हुये मिले। जिनमें से 9 गौवंश (5 गाय, 3 सांड व 1 बछडा) मृत अवस्था में मिले। सभी गाडियों की केबिन से कुल 68 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली। पुलिस ने जीवित 57 गौवंशों को जरखौड़ गौशाला के सुपुर्द किया। सभी गाड़ियों को जप्त कर गौतस्करों के विरूद्ध थाने पर आरबीए एक्ट,आईपीसी व आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही, फरार गौतस्करों की तलाश जारी है।