राजस्थान में कोरोना के 3016 मामले / जोधपुर में सबसे ज्यादा 76 लोग पॉजिटिव, चितौड़गढ़ में 19 और जयपुर में 15 संक्रमित; छह की मौत


जयपुर. राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लॉकडाउन फेज-3 के पहले दिन राजस्थान में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। सोमवार को 130 लोग संक्रमित मिले। जिसमें जोधपुर में सबसे ज्यादा 76 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं चित्तौड़गढ़ में 19, जयपुर में 15, पाली में 11, कोटा में 3, राजसमंद में 2, बीकानेर, धौलपुर, अलवर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3016 पहुंच गई। वहीं जयपुर में चार और जोधपुर में दो मौत के मामले भी सामने आए। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 77 पहुंच गई।
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1012 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 755 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 212, अजमेर में 168, टोंक में 134, भरतपुर में 114, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 37, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 86, चूरू में 14, पाली में 24, धौलपुर में 13, अलवर में 12, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 8, डूंगरपुर में 7, सीकर में 6, करौली में 3, राजसमंद में 4,  बाड़मेर में 2, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं, बारां में 1 संक्रमित मिला है।
तीन साल की संक्रमित बेटी की देखभाल के लिए मां वार्ड में रह रही
कोटा की एक मां जो खुद तो संक्रमित नहीं है, लेकिन 3 साल की बेटी की देखभाल के लिए कोरोना मरीजों के वार्ड में रह रही है। डॉक्टरों ने उसे खतरे से आगाह किया, लेकिन उसने साफ कह दिया- मैं बच्ची अकेली नहीं छोड़ सकती। इसके बाद मां से लिखित में अंडरटेकिंग लिया गया। परिवार में बच्ची के दादा सबसे पहले संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद पूरे परिवार का सैम्पल लिया गया, जिसमें सिर्फ बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


रोजाना 25 हजार जांचों का लक्ष्य, अमेरिका से मंगवाई 2 मशीनें


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आईसीएमआर ने सवाई माधो सिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) को प्लाज्मा थैरेपी से उपचार की इजाजत दे दी है। कोरोना के अलावा बाकी मरीजों के लिए सोमवार से वेब पोर्टल से टेलीकन्सल्टेन्सी सेवा शुरू होगी। पहले फेज में 30 डॉक्टर मरीजों को परामर्श देंगे। इसके लिए मोबाइल ऐप भी तैयार हो रहा है। सीएम ने कहा कि हमने रोज 25 हजार कोरोना जांचों का लक्ष्य रखा है, इसके लिए अमेरिका की कंपनी से 2 मशीनें मंगवाई हैं।