श्रमिक एक्सप्रेस / बेंगलूरु से जोधपुर पहुंचे श्रमिकों का केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने स्वागत कर पूछा हालचाल


जोधपुर. बेंगलूरु से जोधपुर पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों का भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वागत किया। ट्रेन से मारवाड़ के तकरीबन 1500 श्रमिक शुक्रवार सुबह पाली, सिरोही और जोधपुर पहुंचे। शेखावत प्रवासी मज़दूरों और उनके परिजनों से आत्मीयता से मिले और यात्रा के बारे में जानकारी ली। 
शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर श्रमिक एक्सप्रेस को रेलवे ने शुरू किया था, लेकिन ठीक से समन्वय न बन पाने के कारण ट्रेनों का मूवमेंट कुछ राज्यों में नहीं हो पा रहा था, जिनमें राजस्थान भी एक है। लोग राजस्थान से जा तो रहे थे, लेकिन हमारे लोग यहां नहीं आ पा रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान और विशेषकर मारवाड़ के अनेक व्यक्तियों, पाली के विधायक ज्ञानचंद पारख ने दक्षिण भारत में फंसे लोगों को लाने के लिए संपर्क किया। मैंने कर्नाटक सरकार और रेल मंत्री से बातचीत कर श्रमिक एक्सप्रेस की व्यवस्था कराई। उन्होंने कहा कि मुंबई व दक्षिण भारत से अभी और ट्रेन आनी हैं। शेखावत ने रेलवे का आभार भी जताया। उन्होंने बताया कि रेलवे 40 लाख से ज्यादा श्रमिकों को उनके घर पहुंचा चुका है। ट्रेन में सफर करने वाले श्रमिकों की जांच के साथ भोजन और पानी के पूरे इंतजाम किए गए थे। बेंगलूरु के भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने आगे बढ़कर हाथ बंटाया, जिससे श्रमिकों की सुरक्षित वापसी निश्चित हो पाई। जोधपुर पहुंचे सभी प्रवासियों को मास्क, पानी की बोतल, फ्रूट भेंट किए गए। बाद में इन्हें बसों से रवाना किया गया। शेखावत के साथ रेलवे स्टेशन पर निवर्तमान महापौर घनश्याम ओझा, भाजपा के जोधपुर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, नरेश सुराणा, महेंन्द्र मेघवाल, मुकेश लोढ़ा, राम स्वरूप प्रजापत अचल सिंह मेड़तिया सहित अनेक कार्यकर्ता भी थे। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image